धर्मशाला आईपीएल मुकाबलों के लिए मिलेंगे Online tickets
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (International Cricket Stadium, Dharamshala) में 17 मई और 19 मई को होने वाले मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट की बिक्री 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। धर्मशाला स्टेडियम में पत्रकारवार्ता के दौरान HPCA के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि 15 से को टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी जाएगी।
यह जानकारी भी हम आपको दे दें IPL matches में बारिश न होने और सफल आयोजन के लिए खनियारा स्थित इंद्रुनाग मंदिर (Indrunag temple in Khaniyara) में HPCA की ओर से सात मई विशेष पूजा के साथ हवन करवाया जाएगा। इसके अलावा वहां पर भंडारा भी होगा। सवाल का जवाब देते हुए अवनीश परमार ने कहा कि मौसम और बारिश की वजह से स्टेडियम की आउटफील्ड का काम पूरा न होने के चलते धर्मशाला के टेस्ट मैच इंदौर शिफ्ट करना पड़ा।
More by My Himachal News View profile
Like