Alien invasion

मंगल ग्रह से आए इस उल्कापिंड के कुछ ढांचे बैक्टीरिया के जीवाश्म जैसे लगते हैं - कुछ वैज्ञानिकों ने इसके परग्रही जीवन के चिन्ह होने का दावा किया लेकिन अन्यों ने इस से इनकार किया

परग्रही जीवन या पार्थिवेतर जीवन (Extraterrestrial life या alien life) वह सम्भावित जीवन है जो पृथ्वी से अलग किसी अन्य पिण्ड पर विद्यमान हो और जिसकी उत्पत्ति भी पृथ्वी से न हुई हो। यह परिकल्पित जीव सरल अकेन्द्रिक हो सकते हैं या मानवों से कहीं अधिक विकसित व शक्तिशाली सभ्यता वाले जीव भी हो सकते हैं। जिन कल्पनाओं में ऐसे परग्रही जीवन में बुद्धि की उपस्थिति मानी जाती है उसे "परग्रही चेतना" (Extraterrestrial intelligence) कहते हैं।

Posted on Sep 21, 2022

More by Milind Dongre

View profile